मनोरंजन

मौन की पंखुड़ियाँ – प्रियंका सौरभ

 

मैंने देखा है,

उन पत्तों को,

जो आंधी में कांपते हैं,

जिनकी जड़ें मिट्टी में हैं,

पर मन खुली हवा का सपना देखता है।

 

मैंने सुना है,

उस चिड़िया की पुकार,

जो अपने घोंसले से दूर,

किसी और के आंगन में

अपना बसेरा ढूंढती है।

 

मैंने महसूस किया है,

उन लहरों की बेचैनी,

जो सागर के सीने से उठती हैं,

पर किनारे की कैद में तड़पती हैं।

 

मेरे मन का हर कोना,

बस इन्हीं बंधनों में उलझा,

पिंजरों से टकराता,

खुद को आज़ाद करने की चाह में,

हर रोज़ एक नई मौत मरता है।

– प्रियंका सौरभ, 333, परी वाटिका,

कौशल्या भवन, बड़वा (सिवानी)

भिवानी, हरियाणा – 127045,

 

Related posts

द्रवित ह्रदय, अश्रु नयनों में – इंजी. अरुण कुमार जैन

newsadmin

महिला दिवस के उपलक्ष में “नारी वंदन समारोह” का किया आयोजन

newsadmin

trip in the train – Prakash Roy

newsadmin

Leave a Comment