neerajtimes.com देवबन्द – मानव कल्याण मंच देवबंद द्वारा शिव शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल के जरूरतमंद बच्चों के लिए नि:शुल्क स्कूल ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति शशि गुगलानी ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा का अधिकार सभी बच्चों का है, और ऐसे प्रयास समाज में समानता और शिक्षा के प्रोत्साहन की दिशा में एक सराहनीय कदम हैं।
मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरूण अग्रवाल ने बताया कि आज 35 ज़रूरतमन्द बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की गई तथा हमारी इस पहल का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता करना और बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना है।
शिव शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य अजय वर्मा ने कहा कि मानव कल्याण मंच साधुवाद का पात्र है और उनका यह प्रयास कि कोई भी बच्चा केवल ड्रेस की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। यह एक छोटा कदम है, लेकिन बड़ा प्रभाव डालता है।
मंच के पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हमें खुशी है कि ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी कि चमक देखते ही बन रही थी।
मंच महासचिव राजू सैनी ने मंच के प्रत्येक माह होने वाले सेवा कार्यो के बारे में बताया l
राम गोपाल यादव ने संस्था के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और आग्रह किया कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के संगठन मंत्री प्रमोद मित्तल, श्रीमति सुधा मौगा आदि उपस्थित रहे l
previous post