मनोरंजन

बचपन (बाल कविता) – सुधाकर आशावादी

 

खूब लुभाता सबको बचपन,

निश्छल मन व निश्छल तन,

सिर्फ़ प्यार की भाषा समझे,

प्यारा भोला भाला बचपन ॥

 

बचपन की अपनी ही भाषा,

ना समझे वह दुनिया दारी,

रिश्तों की पहचान न जाने,

उसकी अपनी दुनिया न्यारी ।

 

चंचल नटखट उसकी आँखे,

आँखों आँखों होती बातें,

गोद में आने को ललचाए,

बचपन सबको बहुत लुभाए ।

 

निर्मल बचपन प्यारा बचपन,

याद सभी को पल पल आए,

गया लौट फिर कभी न आता,

बचपन की बस याद सताए ।

– सुधाकर आशावादी (विनायक फीचर्स)

Related posts

कलम के जादूगर समूह द्वारा अनेको कलमकारों को ‘केकेजे हुंकार सम्मान’ से गया नवाज़ा

newsadmin

नज़ारा – सुनील गुप्ता

newsadmin

एम० ए० पास लड़कियां – रेखा मित्तल

newsadmin

Leave a Comment