( 1 ) शौक
पालते चलें,
गम दुःख भूलाते सदा चलें !!
( 2 ) मौज
मस्ती करें,
अपनों संग मिलते मुस्कुराते चलें !!
( 3 ) रोज
हँसते गुनगुनाते,
वर्तमान तत्क्षण में बनें रहें !!
( 4 ) खोज
जारी रखें,
प्रेम आनंद सभी में बाँटते चलें !!
( 5 ) बोझ
न समझें,
चलें जीवंत जिंदगी यहाँ पे जीएं !!
( 6 ) सोच
रखें सकारात्मक,
जोश उत्साह उमंग भरते चलें !!
( 7 ) होश-हवास
न खोएं,
जीवन सफर तय करते चलें !!
( 8 ) खिलें-खिलाएं
मकरंद लुटाएं,
आओ चहुँ ओर अपने खुशियाँ लुटाएं !!
– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान