मनोरंजन

दिल दुखाना नहीं चाहिए – अनिरुद्ध कुमार

बेवजह दिल जलाना नहीं चाहिए,

हर जगह मुस्कुराना नहीं चाहिए।

 

कौन चाहें भला लोग जलते यहाँ,

बात दिल की बताना नहीं चाहिए।

 

दोघड़ी हीं सही चैन आराम हो,

दर्द हरदम जताना नहीं चाहिए

 

प्यार हीं जिंदगी प्यार से हीं खुशी,

प्यार दिल से भुलाना नहीं चाहिए।

 

जिंदगी बंदगी कर इबादत सदा,

आदमी को सताना नहीं चाहिए।

 

कौन खुशहाल है जी रहें हैं सभी,

अश्क हरदम बहाना नहीं चाहिए।

 

जीत क्या हार क्या बोल तकरार क्या,

दिल ‘अनि’ का दुखाना नहीं चाहिए।

– अनिरुद्ध कुमार सिंह, धनबाद, झारखंड

Related posts

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

शिक्षक हितैषी संगठन ने किया सदस्यता अभियान शुरू – धर्मेंद्र गहलोत

newsadmin

दीप:- संदीप की दूसरी पुस्तक “लक्ष्य” शीघ्र होगी प्रकाशित

newsadmin

Leave a Comment