मनोरंजन

कह के रहेंगे – सुनील गुप्ता

( 1 ) देख लिया है

इन मुंहफटों को,

ललकारते  !!

 

( 2 ) बहुत दागे

मुंह से बम गोले,

हैं बड़ बोले  !!

 

( 3 ) लातों के भूत

बातों से न मानते,

रहे भोंकते  !!

 

( 4 ) सबक इन्हें

सिखलाके रहेंगे,

नहीं छोड़ेंगे  !!

 

( 5 ) हरकतों का

दे माकूल जवाब,

फन काटेंगे   !!

-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

“श्राद्ध-पर्व” – डा. अंजु लता

newsadmin

विकृत मानसिकता का शिकार बनती मासूम बच्चियां – मनोज कुमार अग्रवाल

newsadmin

गजल – ऋतु गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment