neerajtimes.com मुंगेली। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के आठवाँ प्रांतीय सम्मेलन दिनाँक 01 और 02 मार्च 2025 को वुड कैसल हॉटल रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन के माई पहुना माननीय श्री विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रहे। पगरइत माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी, खास पहुना श्री केदार कश्यप जी, श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े जी, श्री पुरंदर मिश्रा जी, श्री अनुज शर्मा जी और श्री अन्बलगन पी. जी रहे। संचालक सचिव अभिलाषा बेहार जी थे। इस सम्मेलन का उद्देश्य- छत्तीसगढ़ी को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित कर राज्य की राजभाषा का दर्जा प्रदान करना। छत्तीसगढ़ी के प्रचलन, विकास एवं राजकाज में उपयोग। छत्तीसगढ़ी को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करना। सम्मेलन का थीम छत्तीसगढ़ी पढ़बो, लिखबो, गोठियाबो अउ बगराबो था। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के कवि एवं साहित्यकार सम्मिलित होकर छत्तीसगढ़ी में काव्य पाठ किये। मुंगेली जिले के शिक्षक, कवि एवं साहित्यकार अशोक कुमार यादव जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम इकाई, संस्थापक एवं अध्यक्ष यादव समाज सेवा समिति, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजराकापा नवीन सम्मिलित होकर काव्य पाठ प्रस्तुत किये। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के द्वारा कवि को पेन, डायरी, बैग और सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
previous post
next post