जीवन पथ होता रहे, सरल तुम्हारा नित्य।
रहो चमकती तुम सदो, जैसे नभ आदित्य।।
मेरी बहना का आज है, जन्मदिवस तो खास।
नित नव खुशियाँ आपसे, रखें आस विश्वास।।
जीवन पथ होता रहे, सरल आपका नित्य।
रहो चमकती यूँ सदा, जैसे नभ आदित्य।।
तेरे भैया की दुआ, जन्म दिवस पर आज।
जीवन भर करती रहो, सारे उत्तम काज।।
कदम नित्य बढ़ते रहें, करती रहना यत्न।
मातु पिता घर के लिए, पुत्री रूपी रत्न।।
मुख तेरे मुस्कान हो, नित्य बढ़े तव नाम।
बाधाओं से मुक्त हो, तेरा हर इक काम।।
बहना मेरी नित करे, प्रति क्षण नखरे चार।
लाड़ प्यार सत संग में, खूब करे मनुहार।।
निधी बहन का आज है,जन्म दिवस बहुखास।
जिससे मुझको नित्य ही, मिलता है विश्वास।।
निधि बहना के कर्म पर, मुझको अतिशय गर्व।
तेरी घर खुशियाँ बसें, बनकर नूतन पर्व।।
बहना निधि ने है दिया, मम इतना अधिकार।
जैसे ईश्वर ने मुझे , सौंपा नव संसार।।
प्यारी बहना दे रहा, मैं अपना आशीष ।।
ईश कृपा तुझको मिले, रहो सदा वागीश।।
– सुधीर श्रीवास्तव, गोण्डा, उत्तर प्रदेश