मनोरंजन

देहरादून की कवयित्री कविता बिष्ट ‘नेह’ मुज़फ्फरनगर में हुई सम्मानित

neerajtimes.com मुजफ्फरनगर–  बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) में ‘वाणी साहित्यिक संस्था’ के स्वर्णिम जयंती के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन आयोजित हुआ। माँ सरस्वती की कृपा एवं आप सभी मित्रों के स्नेहाशीष से इस सुअवसर में आपकी मित्र कविता बिष्ट ‘नेह’ को तृतीय ‘वाणी – अर्चना त्यागी’ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि मेरे लिए अत्यंत गौरवशाली रही।

‘वाणी’ साहित्यिक संस्था का उदघाटन  निराला के जन्म दिवस पर 1975 में हुआ। यह संस्था निरंतर हिंदी भाषा के उत्थान एवं साहित्यिक गतिविधियों में अपना योगदान दे रही हैं। आज स्वर्णिम जयंती के महोत्सव में आयोजन ने उत्कृष्टता प्रदान की। साहित्यकारों द्वारा रचित साँझा संकलन ‘वाणी’ संकलन “उदिता” का लोकार्पण भी आज ही सम्पन्न हुआ।

संस्था के अध्यक्ष ब्रिजेश्वर सिंह त्यागी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि  पंकज चतुर्वेदी (प्रख्यात लेखक एवं चिंतक), सुनील कुमार शर्मा (महासचिव), मनु स्वामी  (वरिष्ठ सम्पादक एवं  लेखक) एवं मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ साहित्यकारों की उपस्थिति में मुझे सम्मानित किया गया। मेरे काव्य पाठ हेतु मुझे भरपूर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। माँ सरस्वती के आशीर्वाद से मेरा काव्य पाठ करना तथा उत्तर प्रदेश की धरती पर जाना सार्थक हो गया। आदरणीय मनु त्यागी एवं पदाधिकारियों के सौजन्य से अति सुंदर आयोजन आयोजित हुआ। मुजफ्फरनगर के समस्त प्रभुत्व-जन, समस्त पदाधिकारी, आदरणीय  मनु स्वामी एवं प्रिय लक्ष्मी डबराल को हृदयतल से सादर आभार।

Related posts

वास्तु के अनुसार बाथरुम कहां बनवाएं – पं. दयानंद शास्त्री

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

कहाँ थे पहले? – डॉ जसप्रीत कौर फ़लक

newsadmin

Leave a Comment