मनोरंजन

सोचे क्या रे मल्लाह – सुनील गुप्ता

( 1 ) ओ रे माँझी

सोच-विचारे क्या तू ,

चलता चल, तू लहरों पे यहाँ रे  !

बीत रही उमरिया, बीत रहे लम्हें…,

आगे की क्या सोचे, पल दो पल जीले !!

( 2 ) ओ रे केवट

बह गया नीर रे,

समय धारा संग, तू चलता चल रे  !

कहाँ गए वो गुजरे ज़माने दिन सुनहरे…,

तू तो बस, आज अभी में रमता चल रे !!

( 3 ) ओ रे मल्लाह

हवा के विपरीत चल,

पक्ष में तो, निकला जाए दूर रे  !

छोड़ चले तुझे, सभी संगी-साथी….,

अब तो बस, ले प्रभु नाम बढ़ता चल आगे !!

– सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

9 -10 जून को अयोध्या धाम में होगा साहित्य कला और संगीत का संगम – डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु

newsadmin

यकीन कर लेता हूँ – सुनील गुप्ता

newsadmin

नागराज – प्रदीप सहारे

newsadmin

Leave a Comment