मनोरंजन

सार छंद मुक्तक – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

शिव आराधना –

सोमवार को सभी भक्तगण, शिव आराधन करते।

विग्रह पर जलधार चढाते, सँग पंचाक्षर जपते।

शिव कुटुंब को शीश नवाकर, श्रद्धा सुमन चढ़ाएं,

हर हर महादेव रट सुनकर, कष्ट शंभु सब हरते।

बजरंग बली –

ज्ञान बुद्धि प्रयोग करके कर्म सब सार्थक करें।

सत्य पथ पर चल सदा धन-धान्य निज घर भरें।

जब विपद आये कभी हनुमान जी की लें शरण,

वीर बजरंगी सभी के कष्ट-संकट सब हरें।

– कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा, उत्तर प्रदेश

Related posts

हिंदी समाचार पत्र के प्रतिनिधि धन्य है जो हिंदी का परचम फहराये हुए है : संगम त्रिपाठी

newsadmin

मेरी कलम से – डा० क्षमा कौशिक

newsadmin

मेरी कलम से – कमल धमीजा

newsadmin

Leave a Comment