राष्ट्रीय

उप विकास आयुक्त के निदेश पर वित्त आयोग की हुई बैठक

neerajtimes.com समस्तीपुर (प्रकाश कुमार राय) – समस्तीपुर जिले में मुख्य सचिव, बिहार एवं सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार के दिशानिर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, समस्तीपुर के संदीप शेखर प्रियदर्शी की अध्यक्षता में ताजपुर, मोरवा, समस्तीपुर, पटोरी, मोहनपुर एवं सरायरंजन प्रखंड के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, ग्राम पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। उक्त बैठक में 15 वीं वित्त आयोग, षष्टम् राज्य वित्त आयोग, सोलर स्ट्रीट लाईट, पंचायत सरकार भवन व अंकेक्षण के विषय पर विस्तृत समीक्षा की गई एवं निदेश दिया गया कि पंचायतों एवं पंचायत समितियों में उपलब्ध राशि से जनहित योजनाओं का यथाशीघ्र क्रियान्वयन कराने की सतत् प्रयास किया जाए। कार्यक्रम में जिला उप विकास आयुक्त पदाधिकारी श्री प्रियदर्शी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत राज पदाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा 15 वीं एवं षष्टम् राज्य वित्त आयोग की योजनाओं के भुगतान की प्रगति अपेक्षाकृत न्यूनतम करने वाले पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया जी को तेज़ी लाने का निदेश दिया गया।

ज्ञात हो कि उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा निदेश दिया गया है कि यह बैठक शेष सभी प्रखंडों के प्रतिनिधियों के साथ भी नियमित होना तय है।

कार्यक्रम में समस्तीपुर जिले के उप विकास आयुक्त व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संदीप शेखर प्रियदर्शी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विष्णु देव मंडल, मोरवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार निराला, सरायरंजन के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, ताजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरव कुमार, मोरवा के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी संजीव कुमार, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत राज के मुखिया एवं अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related posts

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एलआईसी म्यूचुअल फ़ंड के साथ किया करार

newsadmin

अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड रिकार्ड ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होंगी रश्मि पांडेय

newsadmin

बुलंदी के मंच पर अंतर्राष्ट्रीय कवियों ने किया काव्य पाठ

newsadmin

Leave a Comment