मनोरंजन

कवि सुधीर श्रीवास्तव को मिला “विद्या वाचस्पति सम्मान”

Neerajtimes.com गोण्डा (उत्तर प्रदेश):-  जिले के वरिष्ठ कवि साहित्यकार देहदानी सुधीर श्रीवास्तव को नवोदय वैश्विक प्रज्ञान साहित्यिक मंच के छठें वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर 4 अक्टूबर को मंच के संरक्षक एवं बजरंग लोक मानस कल्याण समिति गौरामाफी प्रतापगढ़ (रजि.) के प्रबंधक वर्ल्ड रिकॉर्डर, लाइफ टाइम अचीवर अनेकों संस्थाओं द्वारा सम्मानित, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के वार्ताकार , फॉरेन रिटर्न महाप्राज्ञ डॉ० यमुना शंकर पाण्डेय “प्रकाश” जी ने साहित्यिक क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान हेतु “विद्या वाचस्पति मानद उपाधि” राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

ज्ञातव्य है कि श्री श्रीवास्तव वर्तमान में पक्षाघात का दंश झेल रहे और विशिष्ट पहचान बना चुके बहुआयामी व्यक्तित्व, बेबाक, सर्वसुलभ, सर्वहितैषी व्यक्तित्व के धनी नवोदित रचनाकारों के लिए सारथी की भूमिका निभाने वाले सुधीर श्रीवास्तव जी विभिन्न राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय पटलों/मंचों से 2300 से अधिक सम्मान पत्र प्राप्त कर चुके श्री श्रीवास्तव विभिन्न साहित्यिक पटलों में पदाधिकारी भी हैं।

“विद्या वाचस्पति मानद उपाधि” प्राप्त कर चुके और बुलंदी विश्व रिकॉर्ड कवि सम्मेलन में प्रतिभाग कर ‘काव्यश्री’, अखंड काव्यार्चन गोल्डेन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड, ऐतिहासिक अमृत महोत्सव काव्य गोष्ठी के लिए ‘गौरव सम्मान’, ‘कोच काव्य कुँभ २०२१’, जय विजय सम्मान २०२१, संगम शिरोमणि आदि से सम्मानित श्री सुधीर श्रीवास्तव नेत्रदान का संकल्प और देहदान की सार्वजनिक घोषणा कर चुके हैं। नवोदित रचनाकारों को यथासंभव प्रेरित कर सहयोग/मार्गदर्शन देते हुए आगे बढ़ाने का भी हर संभव प्रयास करते हुए प्रेरक , गाडफादर, सारथी की भूमिका लगातार निभा रहे हैं।

श्री सुधीर श्रीवास्तव के सम्मानित किए जाने पर अनेक साहित्यिक, सामाजिक संगठनों, कवियों, साहित्यकारों, प्रबुद्धजनों डॉ० ओम प्रकाश मिश्र मधुब्रत संस्थापक/अध्यक्ष ( नवोदय वैश्विक प्रज्ञान‌ साहित्यिक मंच ) एवं मंच के पदाधिकारियों डा. पूर्णिमा पाण्डेय पूर्णा,डा. कृष्ण कांत मिश्र, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी, प्रेमलता रसबिंदु, शिवनाथ सिंह शिव, इंद्रेश भदौरिया, डा. राजीव रंजन मिश्र, डा. जे. एन. वैरागी, रवीन्द्र वर्मा, अंजू श्रीवास्तव, रुपा माला, शशिकला, शिवेश्वरदत्त पाण्डेय, डा. अणिमा श्रीवास्तव, सरोज गर्ग, निधी बोथरा जैन, ममता प्रीति श्रीवास्तव ओम प्रकाश श्रीवास्तव, ने श्री सुधीर श्रीवास्तव को बधाइयाँ और शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related posts

श्रम का महत्व – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

newsadmin

गजल – मधु शुक्ला

newsadmin

हिंदी ग़ज़ल – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment