मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

यार सोये हुऐ इस दिल के जज्बात लिखूँ,

प्यार तुमसे है किया,आज मै दिन रात लिखूँ।

 

खूबसूरत सा बना ख्याब,मेरे दिलबर का,

यार दिल को वो सजे,ख्याब को आफात लिखूँ।

 

रूठ जाते हैं, मेरे दिल को चुराने जो आये,

सोचता हूँ कि लिखूँ उनको तो क्या बात लिखूँ।

 

साथ मेरा भी नही देते बड़ा मुश्किल है,

गम मे आँखे जो बहेगी,वो मैं बरसात लिखूँ।

 

खेल बाकी है,तेरी मेरी बची उल्फत का,

सोचती हूँ जो कही रात को अगलात लिखूँ।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चण्डीगढ़

Related posts

मेरे अहसास – ज्योति अरुण

newsadmin

जने नहीं क्यों बोस – प्रियंका सौरभ

newsadmin

शुक्रिया करना – रेखा मित्तल

newsadmin

Leave a Comment