neerajtimes.com बेंगलुरु – भारत की प्रतिष्ठित साहित्यकार व समाजसेविका डॉ.अर्चना श्रेया को युवा संगम (सामाजिक जागरूकता संस्था) द्वारा डॉ.अर्चना श्रेया के सामाजिक उत्थान हेतु विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए व युवा पीढ़ी में नई उत्साहवर्धन के लिए “राष्ट्रीय नारी शक्ति सम्मान” से सम्मानित किया गया है।
डॉ.अर्चना श्रेया प्राकृतिक चिकित्सक,लेखक, गीतकार, कहानीकार, समीक्षक,विचारक, चिंतक,संपादक व 10 से भी अधिक संस्थाओं में अध्यक्ष के पदों पर आसीन रहकर साहित्यिक,समाजिक,धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करती हैं।
डॉ. अर्चना श्रेया के चयनित होने पर युवा संगम संस्था के संस्थापक ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि – “डॉ.अर्चना श्रेया का सामाजिक व साहित्यिक योगदान बहुत ही सराहनीय है, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।”
डॉ.अर्चना श्रेया अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब की संस्थापिका हैं, जिसमें प्रतिदिन कुछ न कुछ गतिविधियां चलती रहती हैं। भारत माता अभिनंदन संगठन में ये साहित्य प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी भी हैं,जिनका साहित्य समाज की जड़ों और प्रकृति व उनके परिवेश से जुड़कर लिखा गया है।इनकी कई कृतियां प्रकाशित हो चुकी हैं, वहीं कई आलेख व कई सांझा काव्य संकलनों में भी इनकी रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं।
गौरतलब है कि इस सम्मान के पूर्व भी इन्हें श्रेष्ठ लेखन सम्मान, ऋतंभरा सर्वश्रेष्ठ सम्मान व रामधारी सिंह दिनकर साहित्य सेवा सम्मान 2024 सहित अनेकों सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ.अर्चना श्रेया गायत्री परिवार व अन्य अनेकों संस्थाओं में विगत 35 सालों से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में रचनात्मक व सेवा कार्यों में भागीदारी निभा रही हैं। राष्ट्रीय नारी शक्ति सम्मान के लिए चयनित होकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाने के लिए परिवारजनों, मित्रों व स्नेहीजनों द्वारा बधाइयां दी गई है।