मनोरंजन

गीतिका – मधु शुक्ला

जो नहीं हैं साथ उनको मत भुलाना तुम,

श्राद्ध में श्रद्धा सहित मस्तक झुकाना तुम।

 

पूर्वजों के योग से परिवार बनता है,

भेंट कर श्रद्धा सुमन आशीष पाना तुम।

 

पितृपक्ष के वर्ष में पन्द्रह दिवस होते,

वक्त उनके हेतु अपना कुछ बचाना तुम।

 

जो करेंगे हम वहीं संतान सीखेगी ,

कर्म से उनके हृदय में घर बनाना तुम।

 

वंश का अस्तित्व रखना है सुरक्षित यदि,

रीति तर्पण की सतत आगे बढ़ाना तुम।

– मधु शुक्ला, सतना , मध्यप्रदेश

Related posts

गीत – मधु शुक्ला

newsadmin

शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला बिजराकापा खुर्द के द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस

newsadmin

गृहस्थी के साथ भक्ति की परंपरा सिखाता है वल्लभाचार्य जी का पुष्टि मार्ग – डॉ.मुकेश कबीर

newsadmin

Leave a Comment