मनोरंजन

शास. पूर्व माध्य. शाला बिजराकापा नवीन में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

neerajtimes.com मुंगेली। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिजराकापा नवीन, संकुल- लालपुर थाना, वि.ख. लोरमी, जिला-मुंगेली, छत्तीसगढ़ में दिनांक 05 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर केक काटकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और विचारक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर श्रीफल अर्पित कर पूजा-अर्चना किया गया। शिक्षक अशोक कुमार यादव ने मंच संचालन का कार्य किये तथा शिक्षक एक भविष्य निर्माता और गुरु की अद्भुत महिमा कविता प्रस्तुत किये। आए हुए अतिथियों और शिक्षकों का स्वागत विद्यार्थियों ने पुष्पहार पहनाकर और गुलाल से तिलक लगाकर किये। सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों सुनयना बंजारा, नव्या, अनुराग बघेल, साहिल गेंदले, अंकित बघेल ने अपना वक्तव्य और कविता प्रस्तुत किये। किंजल सोनवानी, बिंदु बघेल, प्रभा बघेल, अंजलि और सुहाना छात्राओं ने शिक्षक और देश भक्ति गीत पर नृत्य किये। पूर्व प्रधान पाठक पवन बंजारा ने सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र, श्रीफल और पेन देकर सम्मानित किये। वर्तमान प्रभारी प्रधान पाठक मेलूराम साहू ने सभी शिक्षकों को पेन दे कर सम्मानित किये। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को श्रीफल और पेन देकर सम्मानित किये। इस कार्यक्रम में शिक्षक दिगेश्वर सिंह बघेल, वरिष्ठ नागरिक किशुनदास बघेल, एस.एम.सी. पूर्व अध्यक्ष रमेश बघेल, संतोष कुमार जांगड़े सहित अन्य नागरिकगण उपस्थित थे। स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक मेलूराम साहू ने आभार प्रकट किये।

Related posts

गीतिका – मधु शुक्ला

newsadmin

” बेटियां सुरक्षित रहें, हम सभी चाहते हैं। पर कैसे ?” – रेखा मित्तल

newsadmin

कवि गुरुदीन वर्मा को प्रेरणा की बधाई – संगम त्रिपाठी

newsadmin

Leave a Comment