उत्तराखण्ड

आरतोला-जागेश्वर सड़क दुरुस्त, कल से होगा वाहनों का संचालन

आरतोला-जागेश्वर सड़क ऋण मोक्षमी मंदिर के पास बीते 27 जुलाई को धंस गई थी। इससे सड़क का बड़ा हिस्सा खाई में समा गया था।इसी को देखते हुए प्रशासन ने इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। इससे जागेश्वर धाम के श्रावणी मेले में व्यापक असर पड़ रहा था। इसी को देखते हुए डीएम के निर्देश पर लोनिवि की टीम ने सड़क के टूटे हुए हिस्से की मरम्मत शुरू कर दी थी, जो आज शाम पूरी हो गई है। लोनिवि के एई आलोक ओली ने बताया कि रविवार से इस सड़क से छोटे वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे भक्तजन अपनी कार से सीधे जागेश्वर धाम पहुंच पाएंगे। इससे भक्तों सहित स्थानीय जनता का काफी राहत मिलेगी। दनिया थाने के एसओ विजय नेगी ने बताया कि भीड़ को देखते श्रद्धालुओं के वाहन पूर्व की भांति दिन में आरतोला स्थित पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे, जहां से शटल सेवा के माध्यम से श्रद्धालु जागेश्वर धाम पहुंचाए जाएंगे। शाम छह बजे बाद श्रद्धालु पूर्व की भांति अपनी कार से सीधे जागेश्वर पहुंच पाएंगे। करीब तीन-चार दिन के भीतर इस सड़क पर ट्रक सहित अन्य बड़े मालवाहक वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी।

Related posts

देहरादून के आकाश बायजूस की शगुन गहलोत ने NEET UG 2023 में सफलता हासिल की

newsadmin

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्र जखन्याली का स्थलीय निरीक्षण किया

newsadmin

अंकिता को कानून दिलाएगा न्याय, न बल्कि कांग्रेस का ढोंग युक्त यात्रा : चौहान

newsadmin

Leave a Comment