मनोरंजन

अनपढ़ हुकूमत करता है – सुनील गुप्ता

करें

अनपढ़ ख़ूब हुकूमत अच्छी

और चलाएं बखूबी दमदार सरकार  !

पढ़े लिखों के दम पर ये करते हैं राज..,

आज बनें हुए हैं राज्य के बड़े सिपहसालार !!1!!

है

सब ये प्रारब्ध कर्म

जो अनपढ़ बनें राजसत्ता के हक़दार  !

और ऊँची पढ़ाई करके भी ये अफसर…..,

बन इनके मातहत कर रहे सेवा शुश्रूषा अपार !!2!!

अनपढ़

पढ़े लिखे भले नाहों

पर, होते हैं ये बड़े ही सदविवेकवान  !

और बहुत ही सोच विचारकर करते हैं काम……,

तभी आज इनका है समाज में मान सम्मान !!3!!

आज

अनपढ़ करते हैं व्यापार

और सुदूर देशों तक घूम आया करते  !

पर, अपनी बुद्धि और विवेक में वे सभी…..,

कहीं पर भी स्वयं को लाचार महसूस नहीं करते !!4!!

समय

बदल रहा तेजी से

कोई भी अनपढ़ बना रहना नहीं चाहता यहाँ पे  !

पर, परिस्थितिवश जो लोग रह गए अनपढ़…..,

वे संतानों को ख़ूब पढ़ा लिखाके बढ़ा रहे हैं आगे !!5!!

-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

ग़ज़ल (हिंदी) – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

मासूम बचपन की – राधा शैलेन्द्र

newsadmin

कविता – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment