मनोरंजन

गजल – मधु शुक्ला

लोग कहते है पहेली जिंदगी,

रह न पाती है अकेली जिंदगी।

 

मीत अपनापन तलाशें सब यहाँ,

प्रेम में पर घात झेली जिंदगी।

 

जो सदा तकरार से बचता रहा,

खेल उसके साथ खेली जिंदगी।

 

ज्ञान का दीपक जलाया जब मनुज,

बन गई इंसान चेली जिंदगी।

 

मोह, ममता के झमेले बेवजह,

चैन खोकर हाथ ले ली जिंदगी।

— मधु शुक्ला, सतना, मध्यप्रदेश

Related posts

माँ की दुआ- रीतूगलाटी.

newsadmin

गजल – मधु शुक्ला

newsadmin

पगला कहीं का (कहानी) – डॉ. सुधाकर आशावादी

newsadmin

Leave a Comment