मनोरंजन

तुम ? – सुनीता मिश्रा

क्या हो तुम?

क्या इसका तनिक भी अंदाजा है तुम्हें?

नहीं ना?

तो आओ बताती हूँ..क्या हो मेरे लिए तुम?

हाँ

मेरे लिए

इक शब्द हो तुम?

नही, नहीं, शब्दों से भी परे हो “तुम”

इक एहसास हो तुम?

नही, नही, एहसासों से भी परे हो “तुम”

इक ख्वाब हो तुम?

नहीं, नहीं, ख्वाबों-ख्यालों से भी आगे मेरी

जिंदगी हो “तुम”

तुम्हें शब्दों में पिरोना

नही है मुमकिन,

तुम्हारा कोई जोड़ नहीं

तुम, बस तुम हो

बेजोड़ हो “तुम”

मेरे दिल की सुकून हो

“तुम”

✍सुनीता मिश्रा, जमशेदपुर

Related posts

ओ सजन – किरण मिश्रा

newsadmin

सोंचीं धरती पर का कइनी? – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

विशाल लोधी होनहार कलमकार : संगम त्रिपाठी

newsadmin

Leave a Comment