मनोरंजन

भाषा विभाग पटियाला के प्रांगण में डॉ जसप्रीत कौर फ़लक के पाँचवे काव्य संग्रह ”कैनवस के पास” के टाइटिल पेज़ का हुआ विमोचन

neerajtimes.com पटियाला भाषा विभाग, पटियाला के प्रांगण में कश्मीर विश्वविद्यालय श्रीनगर एवं गिना शोध संस्थान (भिवानी) के तत्वाधान में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न हुई। भव्य एवं सुज्जित संगोष्ठी में वरिष्ठ कवयित्री डॉ जसप्रीत कौर फ़लक के पाँचवे काव्य संग्रह ”कैनवस के पास” के आवरण पृष्ठ का विमोचन श्रीमती हरप्रीत कौर (‘भाषा विभाग निदेशक, पटियाला’) एवं वरिष्ठ साहित्यकारों के सान्निध्य में किया गया एवं उन्हें काव्य संग्रह के लिए शुभकामनाएँ दीं गईं। अंत में डॉ फ़लक ने भाषा विभाग एवं संस्थान के संस्थापक नरेश सिहाग एवं संस्था के सभी कार्यकारिणी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

”कैनवस के पास” पुस्तक का टाइटल पेज भारतीय साहित्य अकादमी पुरस्कृत स.सवर्णजीत सवी ने डिज़ाइन किया है।

Related posts

नमन तिरंगे को – पूनम शर्मा

newsadmin

अब कहाँ प्यार की दोस्ती है – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

हिंदी ग़ज़ल – विनोद निराश

newsadmin

Leave a Comment