मनोरंजन

माँ आई मेरे द्वारे – सुनील गुप्ता

( 1 ) माँ

चली आयीं

मेरे घर द्वारे

करके सोलह श्रृंगार बनके अति सुंदर  !

लिए हाथों में पूजन का थाल सजा हुआ…,

कर रहा था कबसे इस शुभघड़ी का इंतजार !!

( 2 ) माँ

आईं खिलखिलाते

हर्षाते मुस्कुराते द्वारे

दिल गाए और मन झूमें बनके मयूर  !

चहुँओर है खिला-खिला मौसम सारा….,

आओ, चलें बाँटते आनंद खुशियाँ अपार !!

( 3 ) माँ

साथ रहेंगी

नौ दिन पूरे

दिल खोल के करूँगा स्वागत सत्कार  !

तनिक ना कोई भी कौर कसर छोडूंगा…,

और चढ़ाऊंगा भोग प्रसादी सुंदर फलाहार !!

( 4 ) माँ

आकर बरसाएंगी

सरसाएंगी कृपा दुआएं

और देंगी अपना शुभाशीर्वाद लाड़ प्यार !

आओ,सभी मिलके उतारें माँ की आरती..,

और करें नित्य शुभ पावन दर्शन अति मनोहारी!!

( 5 ) माँ

हैं परमधाम

पूजनीय आद्यादेवी

करती चलें सभी का यहाँ उद्धार !

आओ, पूजें माँ भगवती सरस्वती को नित्य..,

हैं माँ जगतधातृ अम्बे शक्ति का स्त्रोत अपार !!

सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

कलावती कर्वा ने अपने बाल कैंसर रोगियों के लिए किये दान

newsadmin

गौरैया – सुनील गुप्ता

newsadmin

गीतिका – मधु शुक्ला

newsadmin

Leave a Comment