मनोरंजन

विजया घनाक्षरी – ममता जोशी

खिलने लगी है कली,
हवा भी सुहानी चली ।
ऋतु मुझे लगी भली ,
ये आया मधुमास है ।।

मधुमास खिला-खिला,
भौंरे को पराग मिला।
यही ऋतुओं का सिला ,
बसंत ऋतु पास है।।

खिल रहे फूल जब,
हरे- भरे खेत तब।
धरा का श्रृंगार सब,
बसंत ऋतु खास है ।।

कलरव सुनकर,
खग डाल- डाल पर ।
मन में उमंग भर,
बसंत में ही रास है।।
– ममता जोशी “स्नेहा”, मोथोरोवाला देहरादून

Related posts

कान्हा – सुनील गुप्ता

newsadmin

ओपन डब्बा लाइब्रेरी: एक किताब लाओ,एक किताब ले जाओ – अर्चित सक्सेना

newsadmin

पत्रकार लिखते ही नहीं हैं शहीद भी होते हैं – दिनेश चंद्र वर्मा

newsadmin

Leave a Comment