मनोरंजन

कवि सम्मेलन हुआ संपन्न

Vivratidarpan.com करेला (विजयराघवगढ़) – प्रकृति की गोद में दिनांक 17.02.2024 को करेला ग्राम पंचायत में डा शिवशरण श्रीवास्तव अमल के संयोजन में विराट कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के जननेता नीरज सिंह बघेल रहे व अध्यक्षता श्रीमती रेखा सिन्हा गोरखपुर की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया। कार्यक्रम में कवि संगम त्रिपाठी जबलपुर, श्याम कृष्ण मिश्र नौरोजाबाद, प्रद्युम्न मिश्रा कटनी, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी जबलपुर, आनन्द तिवारी कटनी, बलराम प्रसाद द्विवेदी सुन्दरदादर व कवयित्री स्वर कोकिला रंजना गौतम चंदिया ने कार्यक्रम को ऊंचाईयों पर पहुंचाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवशरण श्रीवास्तव अमल ने किया। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग गीत गजल का क्षेत्र के लोगो ने भरपूर आनंद लिया।

Related posts

संतो के प्रति दुर्व्यवहार की घटनाएं चिंताजनक – संदीप सृजन

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

कवि अशोक कुमार यादव सीताराम राय सरल सम्मान से हुए विभूषित

newsadmin

Leave a Comment