मनोरंजन

मेरी कलम से – डा० क्षमा कौशिक

होगी फलित साधना

स्वयं सधो तो सही

होगी पूरी कामना

लक्ष्य धरो तो सही

हो सकता है संभव,

कर्म,असंभव भी

विश्वास जरा मन में

धरो तो सही।

<>

नभ से ऊंचा लक्ष्य हो,

धरती पर हों पांव

प्रत्यंचा भरपूर तनी हो,

रहे लक्ष्य पर ध्यान

रहे लक्ष्य पर ध्यान,

सदा संकल्प अडिग हो

कहें सुधी सुजान,

सफलता मिले उन्ही को।

– डा० क्षमा कौशिक, देहरादून , उत्तराखंड

Related posts

कवि सम्मेलन हुआ संपन्न

newsadmin

गीत (संज्ञान चाहता हूँ) – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

नेता न पार करें आदर्श आचार संहिता की लक्ष्मण रेखा – प्रियंका सौरभ

newsadmin

Leave a Comment