मनोरंजन

कविता – मधु शुक्ला

गंगातट का दृश्य मनोरम,

सात्विक भाव जगाता है।

पंचतत्व से निर्मित काया,

को पावन कर जाता है।

 

गंगाघाट पहुँच कर प्राणी,

जीवन का सच पहचाने।

लोभ मोह का करे विसर्जन,

प्रभु पद की रज पाता है।

 

मुक्ति मार्ग का दर्शन कर के,

नयन सजल हो जाते हैं।

ईश कृपा का बोध प्राप्त कर,

मन पंछी मुस्काता है।

— मधु शुक्ला .

सतना, मध्यप्रदेश

Related posts

भारत की पहली लंबी दूरी की लैंड अटैक क्रूज मिसाइल – डॉ सत्यवान सौरभ

newsadmin

पुल विश्वास का – डॉ जसप्रीत कौर

newsadmin

डॉ ओमप्रकाश चौधरी पवनन्दन हिंदी के सशक्त हस्ताक्षर- संगम त्रिपाठी

newsadmin

Leave a Comment