मनोरंजन

निभाया बहुत है – अनिरुद्ध कुमार

मिरा दिल जहाँ ने दुखाया बहुत है

खुशी छीन कर के रुलाया बहुत है।

 

दुआ मांग हारें मिला ना सहारा,

फ़कत दर्द दे आजमाया बहुत है।

 

तड़पते सदा आज हो बेसहारा

कहें क्या जमाना सताया बहुत है।

 

यहाँ कौन सुनता लगे आजमाने,

हमेशा तमाशा दिखाया बहुत है।

 

किसे पास अपने बुलायें बताओ,

सभी गैर लगते नचाया बहुत है।

 

समय खेल-खेले हँसी आ रही है,

जिगर पतझड़ों ने दुखाया बहुत है।

 

उमर पाँव खींचे जिये जा रहा’अनि’,

समझ जिंदगी से निभाया बहुत है।

– अनिरुद्ध कुमार सिंह, धनबाद, झारखंड

Related posts

हिन्दी भाषा की गौरव गाथा है – कालिका प्रसाद

newsadmin

पत्रकारिता के क्षेत्र में महताब आज़ाद सहित मुमताज अहमद एवं समाज सेवा में अरशद सिद्दीकी हुए सम्मानित

newsadmin

जीवन-मृत्यु – राजीव डोगरा

newsadmin

Leave a Comment