मनोरंजन

गौ माता राष्ट्र माता – कालिका प्रसाद

गौ माता के दान का महत्व – दान में दी हुई गौ विभिन्न गुणों द्वारा कामधेनु बनकर परलोक में दाता के पास पहुंचती है । वह अपने कर्मो से बन्धक घोर अन्धकार पूर्ण नरक में गिरते हुए  मनुष्य का उसी प्रकार उद्धार कर देती है,जैसे वायु के सहारे चलती हुई नाव मनुष्य को महासागर मे डूबने से बचाती है। जैसे मन्त्र के साथ दी हुई औषधि प्रयोग करते ही मनुष्य के रोग का नास कर देती है, उसी प्रकार सुपात्र को दी हुई कपिला गौ मनुष्य के सब पापों को तत्काल नष्ट कर देती है ।

गाय को घास देना महापुण्य है –  तीर्थ स्थानो मे जाकर स्नान दान से जो पुण्य प्राप्त होता है, ब्राह्मण को भोजन कराने से जिस पुण्य की प्राप्ति होती है ,सम्पूर्ण व्रत उपवास ,सब तपस्या, महादान तथा श्री हरि की आराधना करने पर जो पुण्य सुलभ होता है,सम्पूर्ण पृथ्वी की परिक्रमा, सम्पूर्ण वेद वाक्यो के स्वाध्याय तथा समस्त यज्ञोपवीत की दीक्षा ग्रहण करने पर मनुष्य जिस पूण्य को पाता है , वही पुण्य बुद्धिमान मानव गाय को घास देकर पा लेता है। गौ माता राष्ट्र माता, सभी शुभ कर्मो व सत्कर्मो की गवाह गाय  माता है

– कालिका प्रसाद सेमवाल, मानस सदन अपर बाजार, रूद्रप्रयाग, उत्तराखण्ड

Related posts

जनजागृति और देशभक्ति का जज्बा पैदा करते नरेन्द्र मोदी – मुकेश कबीर

newsadmin

आइये समय के साथ चलें – सुनील गुप्ता

newsadmin

एक तुम्हीं हो – राधा शैलेन्द्र

newsadmin

Leave a Comment