मनोरंजन

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा तेलंगाना में हिंदी सेवियों का सम्मान

Neerajtimes.com हैदराबाद –  प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सलाहकार डॉ गुंडाल विजय कुमार ने तेलंगाना क्षेत्र में हिंदी के प्रचार-प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य करने हेतु सर्वश्री एम. श्रीकांत रेड्डी, एम.राकेश, टी.संगीता, के. शिवलीला, के रोजा, के.सुरेश, के.विद्या रानी, जे. श्रीधर को दिनांक 05.11.2023 को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि तेलंगाना क्षेत्र में डा विजय कुमार के नेतृत्व में हिंदी प्रचार व हिंदी को जनमानस तक पहुंचाने का काम जो हो रहा है वह सचमुच सम्मान योग्य है व हिंदी भाषा को सीखने – सीखाने का भी प्रयास प्रशंसनीय है।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा हिंदी दिवस 2023 के पूर्व हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु दिल्ली पदयात्रा व राष्ट्रीय सम्मेलन हेतु भी डा विजय कुमार, कुलई स्वामी व उनके सहयोगियों ने तन मन धन से काम किया जो हिंदी भाषा क्षेत्र के लिए प्रेरणादाई है।

Related posts

मधुमासी मुक्तक – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

newsadmin

पाऊंगा प्रभु से आशीर्वाद – मुकेश मोदी

newsadmin

राष्ट्रीय कवि संगम इकाई मुंगेली के तत्वावधान में भव्य काव्य गोष्ठी और सम्मान समारोह आयोजित

newsadmin

Leave a Comment