मनोरंजन

गंध तुम्हारी फिर ले आई – अनुराधा पाण्डेय

गंध तुम्हारी फिर ले आई, सुबह-सुबह पुरवाई ।

चंदन-जैसी महक रही है, मन की फिर अंगनाई ।

 

यों तो मैं प्रिय ! बाद तुम्हारे, ठहरी निपट अकेले ।

किन्तु चतुर्दिक रहे निरंतर, सुधियों के ही मेले

लिपटी तन से रही तुम्हारी, हरदम ही परछाई ।

चंदन-जैसी महक रही है–

 

मूर्त हुई-सी रहती अपनी, मधुर मिलन की रातें ।

भिगा दिया करती दोनों को, सावन की बरसातें ।

सौ-सौ बार जिया करती हूँ, मैं अपनी तरुणाई ।

चंदन-जैसी महक रही है–

 

गंध तुम्हारी फिर ले आई,सुबह-सुबह पुरवाई

चंदन-जैसी महक रही है,मन की फिर अंगनाई ।

– अनुराधा पाण्डेय, द्वारिका , दिल्ली

Related posts

ऐसे ना करें कुर्बानी हम – गुरुदीन वर्मा आज़ाद

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

गज़ल – किरण मिश्रा

newsadmin

Leave a Comment