आज दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय महेंद्र भट्ट जी ने सभी कार्यकर्ताओं द्वारा लाई गई आंगन आंगन की माटी का स्वागत अभिनंदन किया और कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें देश के प्रत्येक परिवार प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान जुड़ा है इस माध्यम से देश के प्रत्येक व्यक्ति के परिवार की माटी दिल्ली में कर्तव्य पथ (अमृत वाटिका) का निर्माण किया जाएगा जिसमें देश के प्रत्येक व्यक्ति की भावनाएं उसका स्वाभिमान जुड़ा होगा।
हम सभी के लिए यह गौरवपूर्ण बात है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री देश के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करते हुए उसका सम्मान रखते हुए इस देश को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं और माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए कई लाभकारी योजनाएं चल रही हैं जिनके द्वारा समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ भी प्राप्त हो रहा है।
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जी ने देश के शहीदों को सम्मान करते हुए देश के शहीद अमर रहे इन्हीं शब्दों के साथ सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन भी किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री खिलेंद्र चौधरी जी, प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल जी,माननीय महापौर श्री सुनील गामा जी, माननीय विधायक राजपुर श्री खाजनदास जी, माननीय विधायक कैंट श्रीमती सविता कपूर जी, प्रदेश संयोजक मेरे आंगन की माटी श्री विपुल मैंदोली जी, महानगर कार्यक्रम संयोजक महानगर महामंत्री श्री सुरेंद्र राणा जी के साथ कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष श्री सुनील शर्मा जी, श्री संतोष सेमवाल जी, श्रीमती संध्या थापा जी, श्री रतन सिंह चौहान जी, महानगर मंत्री श्री संदीप मुखर्जी जी, श्री विमल उनियाल जी, श्री संकेत नौटियाल जी, महानगर कोषाध्यक्ष मोहित शर्मा जी, महानगर कार्यालय प्रभारी विनोद शर्मा जी, सह प्रभारी मोतीराम जी महानगर सोशल मीडिया आशीष शर्मा जी, सहसंयोजक रणजीत सेमवाल जी व सभी महानगर मोर्चा अध्यक्ष/ महामंत्री तथा सभी मंडलों के अध्यक्ष/ महामंत्री इस कार्यक्रम में अपने मंडलों के अंतर्गत एकत्र की गई शहीदों की माटी लेकर उपस्थित रहे।