उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्ष्यता में जिला उज्जवला समिति की बैठक सम्पन्न हुई

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्ष्यता में आज बुधवार को जिला उज्जवला समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने एंव पात्रता का परीक्षण करने के उपरान्त ही लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा विस्तारित योजना के अन्तर्गत जनपद में प्रथम चरण में 2500 लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने हेतु सभी एजेन्सियों को अपने स्तर से प्रयास किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा डीएसओ को योजना के अन्तर्गत प्रगति की मासिक समीक्षा करने तथा प्रत्येक सप्ताह की अद्यतन प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी गैस एजेन्सियों को अपने गोदाम में एंव वितरण के दौरान उचित सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये गये।

जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थी को विस्तारित करते हुए 75 लाख नये कनेक्शन दिये का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में जिला समिति के नोडल अधिकारी/सेल्स आफिसर, आई.ओ.सी.एल. भारत सिक्का द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की जानकारी दी गई, जबकि सभी गैस एजेन्सियों के प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी-अपनी समस्यायें रखी गई, जिनका समिति के सदस्यों द्वारा निराकरण किया गया।

बैठक में सदस्य जिला उज्जवला योजना समिति नवीन चन्द्र पाण्डेय, गौरव हिरनवाल, अश्वनी कुमार सहित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्डी फिल्म पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन का विमोचन किया

newsadmin

उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सभी आई.ए.एस. अधिकारियों को पूरी क्षमता से कार्य करना होगा

newsadmin

जन अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे दायित्वधारी : भट्ट

newsadmin

Leave a Comment