मनोरंजन

माँ चतुर्थ रूप कुष्मांडा – कालिका प्रसाद

माँ कुष्मांडा तेरी महिमा अपर मे पार है

माँ    कुष्मांडा  तेरा दिव्य स्वरूप  है,

तुम सब का दुःख दर्द दूर   करती हो,

माँ  दुर्गा   का  तुम  चतुर्थ  रूप हो,

हमारे हृदय मे तुम्हारा हमेशा वास है।

 

माँ मैं कब  से   कर   रहा  इंतजार,

मैया    आयेगी  मेरे  घर   द्वार,

मेरी   विनती  सुन  लो  माता,

कर  दो  माँ कुष्मांडा  मेरा उद्धार।

 

आँखों  में  काजल लाल चुनरिया,

कानों में कुण्डल  नाक  में नथनी,

हाथों  में चूड़ी खन- खन  खनके,

शंख, त्रिशूल  हाथों  धारण किए हो।

 

तुम  अष्ट   भुजाओं  वाली  हो,

शेर  में सवार   हो  रखी  हो,

तुम्हारे चरणों का पूजन  ‌तो,

सम्पूर्ण ब्रह्माण्डवासी नित करते है।

 

माँ तुम  ऊर्जा के अजस्र स्रोत हो,

उज्ज्वल \ स्वरूप  है  तुम्हारा,,

तुम तो अनुत्तमा और सर्वश्रेष्ठ हो.

माँ  देती हो हम सब  को सहारा।

 

दीन-दुखियों का तुम दुःख हरती हो,

हम  सब तेरे  शीश  नवाऊँ माता,

नवरात्रि में तुम्हें हम खू  रिझाये,

रात दिन  माँ तेरे ही गुण गाये।

-कालिका प्रसाद सेमवाल

मानस सदन अपर बाजार

रूद्रप्रयाग उत्तराखण्ड

Related posts

तरुणाई – सुनील गुप्ता

newsadmin

ग़ज़ल – विनोद निराश

newsadmin

अपने पूर्वज – सम्पदा ठाकुर

newsadmin

Leave a Comment