मनोरंजन

परमात्मा – सुनील गुप्ता

(1)”प “, परम पिता श्रीपरमेश्वर

कृपा सभी पर बनाए रखें  !

बस रखें उन पर हम विश्वास….,

और धैर्य संग चलते यहां रहें !!

(2)”र “, रहता है जो सदैव खुश

उन पर प्रभु बरसाएं कृपाएं !

और चलें सभी काम बनाते….,

लुटाते अपनी सभी दुआएं !!

(3)”मा “, मानें जो प्रभु ईश्वर को

उन पर दुःख कष्ट ना आएं !

और गर आ भी जाएं तो…..,

उनका कुछ ना बिगाड़ पाएं !!

(4)”त् “, त्याग तपस्या सादगी से

जो चले जीवन को जीए  !

उनके जीवन में परमात्मा…..,

सदा खुशियों के बीज है बोए !!

(5)”मा “, मानव सेवा की खातिर

जो तन मन जीवन है लगाए !

उनके जीवन में परमात्मा….,

सदैव प्रेम आनंद ही बरसाए !!

(6)”परमात्मा “, परमात्मा बसे हैं सभी में

बस देख समझ कुछ ही यहां पाएं !

हरेक जीवात्मा में उसका ही अंश……,

सदैव परिलक्षित होता देख पाएं  !!

-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

अटल इरादा अम्बर सा पर, उनका दिल तो बच्चा था- पंकज प्रियम

newsadmin

ग़ज़ल – विनोद निराश

newsadmin

चाय – जया भराडे बड़ोदकर

newsadmin

Leave a Comment