जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जल संयोजन (FHTC) के लक्ष्यों के सापेक्ष भौतिक प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी डिविजनों के अंतर्गत हर घर जल पहुंचाने का कार्य दिसम्बर, 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। शतप्रतिशत लक्ष्य हांसिल करने हेतु अधिकारियों को रिसोर्स बढ़ाते हुए दिन रात कार्य करवाते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के कार्यों में कहीं कोई लापरवाही एवं शिकायत न आने पाए, इस हेतु अधिकारियों को सभी योजनाओं का रोस्टर बनाकर फिल्ड में जाकर मॉनिटरिंग करने को कहा गया।
इसके साथ ही जनपद के सभी स्कूल एवं आंगनवाड़ियों में थ्री टेप कनेक्शन अवश्य रूप से लगवाने तथा सभी डिविजनों में फेज-1 के कार्य 15 अक्टूबर, 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के तहत कार्य कर रहे ठेकेदारों के साथ तीन दिन के अन्दर बैठक आयोजित करने, कार्यों की गुणवता में कोई समझौता न करने तथा कार्यों में लापरवाही/धांधली करने पर संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए।
जल जीवन मिशन स्कीम के अंतर्गत क्रियान्वित पेयजल योजनाओं का लाभ अगले 30 साल तक मिलता रहे, इस हेतु कार्यों की जांच कर रही थर्ड पार्टी के अधिकारियों को विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए, ताकि सुधारात्मक कार्यवाही की जा सके।जल गुणवत्ता प्रबन्धन प्रणाली के तहत स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में परीक्षण एवं निगरानी हेतु समय सीमा निर्धारित कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, एसई जल निगम राजेश, डीपीआरओ एम.एम.खान, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान एवं जल निगम प्रशान्त भारद्वाज, के.एन.सेमवाल, आलोक कुमार, जीतमणि, प्रवीन शाह, राजेश सिंह, नरेश पाल सिंह, थर्ड पार्टी टीपीआई(ईएलआई) से मंयक पाण्डेय, शुभम शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।