मनोरंजन

मुश्किल – सुनील गुप्ता

(1) ” मु “, मुमकिन है कि मिले या ना मिले

हरेक प्रयास में सफलता यहां  !

पर, करते रहें कोशिशें निरंतर……,

तो, आएंगी ख़ुद चलकर मंज़िलें यहां !!

(2) ” श् “, श्वास-श्वास में रखें विश्वास

और कदम बढ़ाए यहां चलें  !

आएंगी सफर में अवश्य मुश्किलें……,

पर, हर हाल में जीते यहां चलें  !!

(3) ” कि “, किस्मत स्वयं ही लिखनी पड़ती

नहीं उसके भरोसे जीया जाए  !

हर मुश्किल का मिल जाए हल……,

बस, सोच सकारात्मक चलें बनाए  !!

(4) ” ल “, ललक हो कुछ पाने की यहां

तो, मुश्किलें कभी व्यवधान नहीं बनें  !

रख सोच सदा अपनी विधेयात्मक…..,

तो, मंज़िलें सदा हम पाते चलें  !!

(5)  कह दो मुश्किलों से कि उलझा ना करें

हम हैं बड़े ही ज़िद्दी और स्वाभिमानी !

आता है हर हाल में जीने का हुनर…..,

और कभी आज तक हमने हार नहीं मानी !!

सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

मन की गिरहों में झांकती निशा की पुस्तक ‘उन्स’ – रेखा मित्तल

newsadmin

गजल – रीता गुलाटी

newsadmin

मैं वर्ष 2047 में अपने देश भारत को ऐसा चाहता हूं – रोहित आनंद

newsadmin

Leave a Comment