मनोरंजन

सिमरा विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ विशेष आयोजन : कुमार संदीप

neerajtimes.com मुजफ्फरपुर (बिहार) –  स्वतंत्रता दिवस के दिन बच्चों की प्रतिभा को बाहर लाने के लिए विद्यालय में भाँति-भाँति के आयोजन होते हैं, जिसमें हमें बच्चों की शानदार प्रतिभा का दर्शन होता है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर “जिले के सिमरा मल्लाह टोला मध्य विद्यालय” में शानदार आयोजन रखा गया। प्रधानाचार्य अजीत कुमार व विद्यालय की शिक्षिकागण के संचालन में विद्यालय में उत्कृष्ट आयोजन हुआ। बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति गानों पर बड़ी ही सहजता से अपनी प्रस्तुति दी। देशभक्ति गानों पर शानदार प्रस्तुति के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य व सम्मानित शिक्षिका गण ने बच्चों को बहुत ही अच्छे से रियाज करवाया था, आयोजन के वक्त बच्चों की प्रतिभा को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमरी हुई थी। सभी अभिभावक गण भी वहां मौजूद थे। बच्चों ने ना केवल गायन के क्षेत्र में अपनी प्रस्तुति दी बल्कि भाषण व नृत्य में भी अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। विद्यालय की शिक्षिका गण व विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार ने बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

ग़ज़ल – डॉ. जसप्रीत कौर फ़लक

newsadmin

Keep taking God’s name every moment – Rohit

newsadmin

महिला काव्य मंच देहरादून (मन से मंच तक) की मासिक काव्य गोष्ठी सम्पन्न

newsadmin

Leave a Comment