उत्तराखण्ड

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में गर्ल्स अंडर-17 फुटबॉल, सुब्रतो कप का समापन समारोह

देहरादून। से अगस्त 2023 तक आयोजित अखिल भारतीय आईपीएससी गर्ल्स अंडर17 फुटबॉलसुब्रतो कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंटदिनांक 6 अगस्त कोसेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में बड़ी सफलता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 10 प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया।

भाग लेने वाले स्कूलों में मेजबान स्कूल के साथ विद्या देवी जिंदल स्कूल (हिसार)डेली कॉलेज (इंदौर)मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स (राई)बिड़ला बालिका विद्यालय (पिलानी)द लॉरेंस स्कूल (सनावरहिमाचल प्रदेश), पाइनग्रोव स्कूल (धरमपुरहिमाचल प्रदेश)मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल (अजमेर)राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (जोधपुरराजस्थान)और द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल (इंदौरशामिल थे।

टूर्नामेंट में लीग कम नॉकआउट आधार पर कड़े मुकाबले खेले गएजिसमें पहले तीन दिनों में सात मैच आयोजित किए गए। प्रत्येक समूह से सर्वश्रेष्ठ दोदो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं। अगस्त,शाम को हुए फाइनल मुकाबले में पाइनग्रोव स्कूल और मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स राई के बीच चैंपियनशिप के लिए जोरदार मुक़ाबला हुआ। फाइनल मुकाबले में पाइनग्रोव स्कूल और मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स राई के बीच चौंपियनशिप के लिए जोरदार मुकाबला हुआ। इस में फाइनग्रोव स्कूल ने अतिरिक्त समय में गोल से विजय रहा।

समापन समारोह के सम्मानित मुख्य अतिथि कर्नल विक्रम कादियान,कमांडेंट आरआईएमसीदेहरादून थेजिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में फुटबॉल एसोसिएशनउत्तराखंड के सचिव उस्मान खान उपस्थित थे।

टूर्नामेंट के उभरते खिलाड़ी का खिताब मेयो कॉलेज अजमेर से काश्वी को प्रदान किया गया। पाइनग्रोव स्कूल की सुबेक्छा को प्रोमिसिंग युवा गर्ल के रूप में स्वीकार किया गया था। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लव्स पुरस्कार का खिताब मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स (राई) की दीपिकाने प्राप्त किया। टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन बूट पुरस्कार विद्या देवी जिंदल स्कूलकी श्रीनिधि ने प्राप्त कियाफेयर प्ले पुरस्कार न्यूनतम उल्लंघन और अनुकरणीय खेल कौशल प्रदर्शित करने के लिए मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स (राई)को गया जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी बार नियमों का उल्लंघन नहीं किया।

एक रोमांचक मैच मेंपाइनग्रोव स्कूल (धरमपुरहिमाचल प्रदेश)असाधारण कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए विजेता के रूप में उभरेजबकि मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स (राई)ने पूरे टूर्नामेंट में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया।

ऑल इंडिया आईपीएससी गर्ल्स अंडर17 फुटबॉल सुब्रतो कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट ने युवा प्रतिभाओं के प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान किया और देश भर के विद्यालयों को खेल और सौहार्द की भावना से एक साथ आने का अवसर प्रदान किया।

Related posts

हल्द्वानी के गगन का IDEA एक बार फिर चमका, मिला यंग एंटरप्रेन्योर का इंडियन आईकॉन अवॉर्ड

newsadmin

राष्ट्रीय कवि संगम देहरादून के तत्वावधान में मासिक काव्य गोष्ठी होली के रंग संपन्न – कविता

newsadmin

यूसर्क द्वारा तृतीय “बाल युवा समागम -2023” का रा.इं.का. बड़‌कोट, उत्तरकाशी में आयोजन

newsadmin

Leave a Comment