मनोरंजन

कविरा तुझसे मेरी अस्ति – अनुराधा पाण्डेय

आज मिलने को विकल हैं

प्रिय! युगल ये नैन प्यारे….

 

मैं  मिलन ही चाहती  हूँ,

साथ मेरा आज दो तुम ।

खिलखिलाती चंद्रिका- सी

ज्योत्सना के ताज दो तुम।

साथ मेरा दे रहे प्रिय !

जाग नभ के चाँद तारे ।

प्रिय ! युगल ये नैन प्यारे ।

 

आ धड़क जाओ हृदय में,

धड़कनों को रागिनी दो ।

सद्य उर की इस अमा को ,

चाँद बनकर चाँदनी दो ।

पास आकर छू अधर को

साँस  देकर  प्राण  वारे ।

प्रिय ! युगल ये नैन प्यारे।

 

एक तन हो,एक मन हो,

भेद द्वय का हो विसर्जित।

जो तुम्हारे पास समिधा ,

वे हवन बन हो समर्पित ।

आ भरूँ परिरम्भ में प्रिय!

सद्य हर लूँ शूल सारे।

प्रिय ! युगल ये नैन प्यारे ।

आज मिलने को विकल हैं

प्रिय!युगल ये नैन प्यारे….

– अनुराधा पाण्डेय, द्वारिका, दिल्ली

 

Related posts

छंद – मधु शुक्ला

newsadmin

वृतांत (पेड़ का दर्द) – झरना माथुर

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment