उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी रीना जोशी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

पिथौरागढ़ 14 जून 2023- गत 12 जून से जनपद मे चल रहे स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी ने गत दिवस मंगलवार की सायं को संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के शहरी, ग्रामीण एवं वनक्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आगामी 18 जून को सभी शासकीय एवं अर्द्ध अशासकीय कार्यालयों, संस्थानों तथा विद्यालयों मे सफाई अभियान चलाया जाय।उन्होंने कहा कि आगामी 18 जून को न्यायालय परिसरों में भी सफाई अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने नगर निकायों के अधिकारियों एवं नामित संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि न्यायालय परिसर में सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए न्यायालय कार्मिकों को आवश्यक सहयोग व सफाई उपकरण उपलब्ध कराये जायें।
बता दें कि जनपद में गत 12 जून से स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है जो आगामी 18 जून तक मनाया जायेगा। जिसके तहत जनपद के नगर, ग्रामीण एवं वन क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम एवं स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत चल रहे सफाई अभियान एवं जागरूकता अभियानों को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा जनपद के नगर क्षेत्रों हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारियों, ग्रामीण क्षेत्रों हेतु एएमए जिला पंचायत व जिला पंचायत राज अधिकारी एवं वन क्षेत्रों हेतु डीएफओ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
बैठक में ईओ नगर पालिका पिथौरागढ़ राजदेव जायसी उपस्थित थे अन्य अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।

Related posts

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने बद्रीनाथ धाम में चल रहे कार्यों का लिया जायजा

newsadmin

इन्वेस्टर समिट के आयोजन को लेकर दिल्ली में रोड शो आयोजित हुआ

newsadmin

फिजिक्स वाला ने देहरादन में तकनीक सक्षम ऑफ़लाइन सेंटर पीडब्ल्यू विद्यापीठ का शुभारंभ किया

newsadmin

Leave a Comment