मनोरंजन

आखिर इतना क्यों मचा बवाल – हरी राम

‘हरी’ संसद भवन के उद्घाटन पर ,

आखिर इतना क्यों मचा बवाल?

जो काम मोदी जी अब कर रहे,

वही काम किए पं.जवाहर लाल।

वही काम किए पं.जवाहर लाल,

साल और काल केवल है बदला।

तब करमुक्त थी देश की जनता,

अब कर से कराह रहा शहर नगला।

तब भी खूब विकास हुआ था,

अब भी खूब विकास हो रहा ।

तब भी भूखी नंगी सोती जनता,

अब भी भूखा नंगा देश सो रहा ।।

 

डंका बज रहा है विश्व में,

पर स्विस बैंक सुने न बात।

चोर उचक्के और बहुरुपिया,

रोज कर रहे देश से घात ।

रोज कर रहे देश से घात,

हाथ से भर रहे विदेशी बैंक।

सरकार नाम न ले पाये,

बताए केवल विवशता फ्रैंक ।

क्या डंके की आवाज यही,

जो विवशता बता दब जाए।

कथनी और करनी भिन्न जहां,

– हरी राम यादव, अयोध्या, उत्तर प्रदेश

फोन नंबर – 7087815074

Related posts

पूणि॔का जय हिंदी – डॉ.सलपनाथ यादव

newsadmin

गीत – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

कविता – सविता सिंह

newsadmin

Leave a Comment