उत्तराखण्ड

मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए

श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को सुगम एवं सुव्यवस्थित यात्रा के लिए गौरीकुंड पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम तक यात्रियों के लिए जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के पर्यवेक्षण एवं निगरानी तथा यात्रियों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला स्तरीय अधिकारियों की रोस्टरवार यात्रा मार्ग में तैनाती की गई है जिनके द्वारा यात्रा मार्ग में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं जायजा लेते हुए किसी भी प्रकार की समस्या एवं व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी से समन्वय करते हुए उसका निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने विकास भवन सभागार में नामित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि श्री केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जिसमें यात्रा मार्ग में पुनर्निर्माण कार्य, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, स्वास्थ्य, शौचालय, साफ-सफाई, रेस्टोरेंट-होटल व ढाबों में रेट लिस्ट का प्रदर्शन, डंडी-कंडी व घोड़े-खच्चरों की व्यवस्था, जीएमवीएन द्वारा आवासीय व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी व्यवस्थाएं सुगमता से उपलब्ध हो रही हैं कि नहीं इसका जिस तिथि को जिस अधिकारी की तैनाती की गई है वह गौरीकुंड से केदारनाथ धाम की पैदल निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं में यदि कोई कमी एवं समस्या पाई जाती है तो उसके संबंध में तत्काल संबंधित अधिकारी को अवगत कराते हुए समस्या का निराकरण एवं समाधान कराना सुनिश्चित करें तथा इसकी जानकारी जिला कार्यालय सहित उन्हें भी अवगत कराएंगे जिससे कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे यात्रियों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे रेस्टोरेंट, होटल, ढाबों में रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित हो ताकि आने वाले तीर्थ यात्रियों से किसी प्रकार की ओवर रेटिंग न की जाए इसके साथ ही यात्रा मार्ग में उपलब्ध शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था तथा यात्रा मार्ग में सफाई व्यवस्था के साथ ही उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं एवं यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के साथ कोई पशु क्रूरता न हो एवं उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधा, यात्रा मार्ग में विद्युत व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं का परीक्षण करेंगे।
बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक डीआरडीए केके पंत, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह, खान अधिकारी दीपक हटवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. वीएस गुसांई, सभी खंड विकास अधिकारी आदि सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास परिसर में राजकीय वृक्ष बुंराश के पौधे का रोपण किया

newsadmin

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड लोक विरासत कार्यक्रम-2022 में किया प्रतिभाग

newsadmin

रोप वे के निर्माण से बढ़ेगी पहाड़ की अर्थिकी, ग्लोबल समिट से पहले पूरा होगा लक्ष्य

newsadmin

Leave a Comment