दिल्ली

दिल्ली में हुआ एनटीए अवार्ड समारोह का आयोजन

neerajtimes.com सिरोही (राजस्थान)- प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा के अनुसार राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय हिन्दी मीडिया मंच ‘सारा सच’ द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी एनटीए अवार्ड (नेशनल टेलेंट अचीवमेंट अवार्ड) का आयोजन किया गया।

साहित्यकार वर्मा ने बताया कि रविवार 7 मई 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में देश की विशिष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित करने, उनको पहचान दिलाने और एक प्लेटफार्म देने की कोशिश में सारा सच मीडिया द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस सम्मान समारोह में साहित्य लेखन, साहित्य काव्य शिक्षा , स्वास्थ्य, सामाजिक, यूट्यूब, डांस, फ़िल्म मेकर, स्पोर्ट, बिजनेस आदि क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सारा सच मीडिया के श्री सलीम अहमद सिद्दीक़ी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुमारी शबनम फाजिल खान उपस्थित हुई। इसके अलावा  डॉ जावेद फारूकी, सौराज चौहान, सैम विलियम्स, मनीषा जोशी, शिल्पा चौहान, दिनेश निम, सईद अहमद,  इमरान कलीम, मीनू पोगाट, अमित मिश्रा, संजय दूबे व अन्य सामाजिक, राजनीतिक और कई बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में मौजूद रही। ज्ञात हो कि साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को भी सारा सच मीडिया द्वारा साहित्य काव्य क्षेत्र में एनटीए अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है।

Related posts

आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग

newsadmin

दिल्ली से पकड़ा विदेश में नौकरी दिलाने वाला फर्जी कॉल सेंटर

newsadmin

विनय पँवार को काव्य रत्न सम्मान

newsadmin

Leave a Comment