उत्तराखण्ड

एनसीपीसीआर के सदस्य डॉ.आरजी आनंद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट का निरीक्षण किया

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के सदस्य डॉ.आरजी आनंद बुधवार को बड़कोट पहुंचे। उन्होंने एसडीएम जितेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीऔर आईसीडीएस अधिकारी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट का निरीक्षण किया। डॉ.आरजी आनंद बड़कोट अस्पताल का दौरा करने वाले पहले राष्ट्रीय आयोग के सदस्य हैं। उन्होंने अस्पताल के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए पूरा सहयोग देने का भी भरोसा दिया। डॉ.आरजी आनंद एनसीपीसीआर के दूसरे कार्यकाल के सदस्य हैं। जिन्हें पीएम द्वारा नियुक्त किया गया है। वह एक चिकित्सक और वकील भी हैं।

अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डॉ.आरजी आनंद ने मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। साथ ही उन्होंने अस्पताल में सुविधाओं व परिसर का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह सीएचसी यमुनोत्री और बड़कोट के सभी दूरस्थ गांवों के लिए स्वास्थ्य इकाई है। यहां लेबर आईसीयू और वार्ड की सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है। ताकि स्वास्थ्य इकाई का लाभ यहां के स्थानीय को मिल सके।

Related posts

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने अध्यक्ष जिला पंचायत को पुष्ष गुच्छ भेंट कर स्वागत किया

newsadmin

मुख्यमंत्री ने अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

newsadmin

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलों में डेंगू कण्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए

newsadmin

Leave a Comment