neerajtimes.com सिमरा (मुजफ्फरपुर) – संदीप बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के सिमरा गाँव के ऐसे युवा लेखक हैं, जो अल्प आयु में लेखन क्षेत्र में विशेष स्थान हासिल कर रहे हैं। संदीप की प्रथम पुस्तक, “ज़िंदगी से जंग जीतेंगे हम” पाठकों के बीच अपनी विशेष पहचान अभी भी बना रही है, सराही जा रही है। संदीप ने अपनी कलम को यहाँ तक ही नहीं रुकने दिया है। 23 वर्षीय संदीप ने अपनी दूसरी पुस्तक के लिए तैयारी पूर्ण कर ली है। संदीप ने अपनी अगली पुस्तक “लक्ष्य” की पांडुलिपि पूरी तरह तैयार कर ली है। पुस्तक बुक पब्लिशर के पास प्रकाशानार्थ प्रक्रिया की पूर्ति हेतु भेज दी गई है। शीघ्र ही संदीप की पुस्तक शॉपिज़न पब्लिकेशन द्वारा पाठकों के बीच उपलब्ध होगी। संदीप की नयी पुस्तक “लक्ष्य” में संदीप ने कुल 85 कविताएँ लिखी हैं,जो लोगों को प्रेरित करने में सक्षम हैं व परिवार के महत्व को व्यक्त करने में सक्षम हैं। संदीप की साहित्यिक सफ़र में यह द्वितीय सफलता है,संदीप ने कहा है कि मेरी इस सफलता का श्रेय जाता है मेरे जन्मदाता स्वर्गीय पिता जी को व मेरी जन्मदायिनी माँ सहित मेरे प्रिय गुरुजनों को। संदीप ने कहा कि गाँव का प्रथम पुस्तक लेखक मैं बन पाया यह मेरे लिए ईश्वर की असीम कृपा दृष्टि का परिणाम है। दि ग्राम टुडे परिवार ने संदीप की सफलता के लिए उन्हें हार्दिक बधाई भेजी।
next post