मनोरंजन

गीत – जितेंद्र कुमार

कृष्ण तुम्हारे प्यार की गाथा सुना दिया l

राधा जैसी थी ओ, दीवाना बना दिया   l

 

फूल,पत्तियों सी सुशोभित,

गुलाबी मौसम सी लगती l

आँखे काली, कोमल काया,

नयनों से थी मुस्काती

उसकी पलकों की छाया में जीवन बिता दिया  l

राधा जैसी थी ओ, दीवाना बना दिया l

कृष्ण तुम्हारे प्यार की गाथा सुना दिया l

 

न थी तुलसी की रत्नावली,

न घनानन्द की सूजन l

न कालिदास की विद्यात्मा,

न थी बोधा की सुभान

नैनो की मीठी वाणी से मुझे आलम बना दिया l

राधा जैसी थी ओ, दीवाना बना दिया l

कृष्ण तुम्हारे प्यार की गाथा सुना दिया l

 

न ही ओ थी कृष्ण की मीरा,

न ही लक्ष्मण की उर्मिला l

न ही थी ओ रुक्खमिणी,

न मजनू की थी लैला l

पहली ही मुलाक़ात में उसने, मुझे रांझा बना दिया

राधा जैसी थी ओ दीवाना बना दिया l

कृष्ण तुम्हारे प्यार की गाथा सुना दिया l

– जितेंद्र कुमार, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

Related posts

जिंदगी अनमोल है – सुनील गुप्ता

newsadmin

साहित्य संगम संस्थान ने किया भव्य साहित्य समागम समारोह आयोजित

newsadmin

मुक्तक (नेपाली) – दुर्गा किरण तिवारी

newsadmin

Leave a Comment