राष्ट्रीय

भोपाल-दिल्ली रूट पर शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे की ग्यारहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को 1 अप्रैल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। ये ट्रेन भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन और राष्ट्रीय राजधानी में हजरत निजामुद्दीन से संचालित होगी।

यह मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी और नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद चलने वाली दूसरी सबसे तेज वंदे भारत एक्सप्रेस होगी।

भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। एक बार नियमित हो जाने के बाद यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर निकलेगी और 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली तक का सफर तय करेगी।

भोपाल से दिल्ली तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का पूरा रूट 708 किलोमीटर का है। इस दौरान वंदे भारत का स्टॉपेज भोपाल, ग्वालियर और झांसी के साथ आगरा कैंट स्टेशन पर होगा। भोपाल से दिल्ली जाते समय 11 बजकर 45 मिनट पर यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी, वहीं दिल्ली से भोपाल आने के दौरान यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर शाम को 4 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी।

Related posts

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रमुख कवि संगम त्रिपाठी ने किया वार्षिक कैलेंडर जारी

newsadmin

उत्तर प्रदेश के महावीर : लेफ्टीनेंट कर्नल इन्दर बल सिंह बावा

newsadmin

जम्मू-कश्मीर की सादिया तारिक के स्वर्ण पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई

admin

Leave a Comment