मनोरंजन

ग़ज़ल – विनोद निराश

मैं तुझे भूल जाऊँ ऐसा खुदा न करे,

ये अलग बात है तू कभी वफ़ा न करे।

 

बेशक न हो गुंजाइश मुलाक़ात की पर,

तेरी ये बेरुखी कभी हमें जुदा न करे।

 

जो मुहब्बत पर बोझ बन जाए कभी,

मुलाकात हमसे ऐसी मेहरबां न करे।

 

बहुत कुछ खो दिया हमने वास्ते तेरे,

अब और मुझको तू यूँ छला न करे।

 

मुददत से हूँ सजायाफ्ता सा मगर,

अब तो मेरे लिए कोई जफ़ा न करे।

 

अब जीने की ख्वाहिश किसे निराश,

खुदा करे वो मेरे हक़ में दुआ न करे।

– विनोद निराश, देहरादून

Related posts

चतुर्थ रुप कूष्माण्डा – कालिका प्रसाद

newsadmin

गांधी जी और उनकी लोकसेवी पत्रकारिता – प्रसून लतांत

newsadmin

मधुमास – मधु शुक्ला

newsadmin

Leave a Comment