मनोरंजन

ग़ज़ल – अंजली श्रीवास्तव

दिल को अपने रुलाना नहीं चाहती,

सच की राहों पे जाना नहीं चाहती।

 

ज़िंदगी है  ज़रा  सी मैं जी लूं इसे,

मसअला अब बनाना नहीं चाहती।

 

छीन लेती है खुशियां लबों से मेरी,

ऐसी दुनियां सजाना नहीं चाहती।

 

मुफलिसी अपनी प्यारी है इज्जत भरी,

कोई  दौलत  कमाना  नहीं चाहती।

 

कोई  देखे  मुझे एक  सामान  सा,

ऐसा  कोई दिवाना नहीं चाहती ।

 

उसके  हुकमो करम पर रजामंद हूँ

रोज़ दर-दर पे जाना नहीं चाहती।

– अंजली श्रीवास्तव, बरेली, उत्तर प्रदेश

Related posts

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम

newsadmin

सोचे क्या रे मल्लाह – सुनील गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment